जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक रिजर्व बैंकने यूपी सहित देश के बैंकों को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
बैंक ग्राहकों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है क्योंकि अप्रैल 2022 देश के कई बैंकों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जहां बैंक के खुलने के समय में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा तो दूसरी ओर कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा जल्द शुरू होने की बात सामने आ रही है। अगर आप भी बैंक से जुड़े कोई काम करने जा रहे थे तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है।
RBI की नई गाइडलाइन जारी की
भारतीय रिजर्व बैंक की माने तो उत्तर प्रदेश के बैंक उपभोक्ताओं को बैंक से सम्बंधित काम के लिए अधिक से अधिक समय मिल सके इसलिए 18 अप्रैल 2022 से बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे। बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि इससे पहले कोरोना को देखते हुए बैंकों के दिन में खुलने का समय कम कर दिया गया था लेकिन अब इसे फिर से बहाल कर दिया गया है। आरबीआई ने साफ कर दिया है कि अब बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे। इसके साथ ही बैंक अपने पूर्व समय के अनुसार बंद होंगे। आरबीआई के इस कदम से लोगों को ज्यादा बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
दूसरी ओर कार्ड लैस एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा को लेकर आरबीआई ने जानकारी दी है। ग्राहकों को जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल कर बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने जा रहा है।
आरबीआई कार्डलेस यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए ऐसा करने जा रहा है। ऐसा करने के लिए यूपीआई के जरिए सभी बैंकों और उनके एटीएम से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एटीएम से जुड़े फ्रॉड में कमी आएगी
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी बात की और कहा कि इससे ट्रांजेक्शन्स काफी सेफ हो जाएंगी। ये बात भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही।
कैसे करें कार्डलेस कैश निकासी
- हम देश के सबसे बड़े बैंक SBI का उदाहरण लेते हें। एसबीआई खाता धारक को योनो ऐप में लॉग इन करने के बाद योनो कैश पर क्लिक करना होगा
- एटीएम सेक्शन में जाने के बाद आप जिस राशि को एटीएम से निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें
- SBI फिर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक योनो कैश लेनदेन नंबर भेजेगा
- नकदी की निकासी के लिए SBI के किसी भी कार्ड रहित लेनदेन एटीएम में इस नंबर और पिन का इस्तेमाल करें
- एटीएम में एटीएम के पहले पेज कार्ड लेश विकल्प का चयन करें और फिर योनो कैश और डिटेल दर्ज करें