Monday - 27 January 2025 - 6:40 PM

गणतंत्र दिवस मैत्री क्रिकेट मैच: नीरू कपूर एकादश की 5 विकेट से शानदार जीत

लखनऊ। नीरू कपूर एकादश ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणजी क्रिकेटर नीरू कपूर की स्मृति में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एकादश को 5 विकेट से हराया।

चौक स्टेडियम पर खेले गए मैच में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कप्तान डॉक्टर अजय पटवा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन का स्कोर बनाया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नीरू कपूर एकादश ने 5 विकेट पर 95 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। जीत में कप्तान अनुराग मिश्रा ने 24 गेंदों पर 34 रन, शिव ने 15, विकास वर्मा ने 12 जबकि अभिराज व हेमंत गिरि ने 10-10 रन बनाए।


विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द मैच मैच अनुराग मिश्रा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज विमर्श रस्तोगी, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक डॉक्टर जेके बंसल चुने गए। वहीं मैच के बाद स्वर्गीय नीरू कपूर की सिमृति में डॉक्टर राकेश सिंह, क्रिकेटर शारदा कपूर, वरिष्ठ खिलाड़ी अकील शमसी, हैदर भाई, अजय तीखा व जैन रजा को सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी, लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल सहित कर्नल राजेश, डॉक्टर जेडी रावत, डॉक्टर उमंग खन्ना, विकास शुक्ला, कामेश्वर नाथ टंडन, डॉक्टर तृप्ति बंसल, नेहा बाजपई, डीपी सिंह, एजाज अहमद, संजय त्रिवेदी, जेके मिश्रा, सचिन टंडन, शुभ कपूर, संस्कार मिश्रा भी मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com