जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। ये सत्र 22 दिसंबर तक चलेगा। संसद से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान 15 बैठकें होंगी।
वहीं पिछले काफी समय से सुर्खियों में रही सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि उनके निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट निचले सदन में पेश होगी।
इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन को काफी अहम बताया। उन्होंने आगे लिखा कि आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। आज शुरुआत माता-पिता का आशीर्वाद लेकर की।
बता दे कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर बड़ा आरोप लगाया था और कहा था कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश-गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछती है।इसमें कहा गया था कि महुआ ने व्यापारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में अडानी ग्रुप और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साधा था। इसके बदले व्यापारी से उन्हें गिफ्ट्स मिले थे।
इसमें कहा गया है कि महुआ ने हीरानंदानी के साथ अपनी संसदीय लॉग इन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था, जिससे वह (हीरानंदानी) महुआ की तरफ से सवाल कर सकें। मामला अब ज्यादा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। वही अब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सफाई दी है। इसपर टीएमसी की नेता महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का एजेंडा है मुझे चुप कराना।