Monday - 28 October 2024 - 7:24 AM

यूपी में दोहराया हैदराबाद: युवती की हत्या कर शव जलाया

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी हैदराबाद जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। रायबरेली में एक युवती का बड़ी बेरहमी से कत्ल किया गया। उसके हाथ पैर बांधकर उसे जला दिया गया और फिर शव बाग में फेंका गया। बाग में जला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शव इस कदर जला था कि उसकी पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल से मिले नोट्स से मृतका के एमएससी की छात्रा होने की आशंका लगाई जा रही है।

साथ ही रेप या फिर प्रेम- प्रसंग में मर्डर किए जाने की बात कही जा रही है। पुलिस ने पहुंचकर घटना की पड़ताल की। लखनऊ- प्रयागराज हाईवे किनारे एक ढाबा स्थित बाग में 20 से 25 वर्ष की एक युवती का जला हुआ शव मिला।

ये भी पढ़े: हिन्दू नेता रणजीत की हत्या करने वालों पर 50 हजार का इनाम

पुलिस अधीकारियों को सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। प्रतिभा त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए कई नमूने एकत्र किए।

ये भी पढ़े: पिता ने की सौतेली मां के साथ मिलकर नाबालिग बेटी की हत्या

शव के पास एमएससी केमिस्ट्री के नोट्स बरामद किए गए हैं। इससे माना जा रहा है कि मृतका युवती एमएससी की छात्रा है। हत्या के बाद उसके हाथ पैर बांधकर मिट्टी का तेल डाल जलाया गया। आशंका है कि रेप के इरादे से या फिर प्रेम- प्रसंग के चलते युवती की हत्या की गई।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की माने तो हाईवे किनारे स्थित बाग में अज्ञात युवती का अधजला शव पाया गया है। विभिन्न पहलुओं की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

महराजगंज सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार बेरहमी के साथ युवती की हत्या की गई है। उसका अधजला शव बाग में मिला है। शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उसके साथ रेप किया गया या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। मर्डर का केस लिखकर जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

ये भी पढ़े: चीन ने ऐसे 9 दिन में तैयार किया कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com