जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सपना चौधरी के डांस को लोग खूब पसंद करते हैं। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का डंका बजता है। हरियाणा में सपना चौधरी ने अपने डांसिंग करियर की शुरुआत ऑर्केस्ट्रा पार्टी जरूर की थी लेकिन इसके बाद उनकी लोकप्रियता एकाएक बढ़ गई है।
इतना ही नहीं पंजाबी, भोजपुरी और हरियाणवी सिनेमा में उनका खूब नाम हुआ है। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार इन दिनों खूब सुर्खियों में है।
दरअसल सिंगर रेणुका पंवार भी सपना चौधरी की तरह खूब धमाल मचा रही है। हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार का सॉन्ग 52 गज का दामन इन दिनों यू-ट्यूब पर छा गया है।
ये भी पढ़े: वीडियो : फुटबॉल मैच था रोमांचक मोड पर तभी इस खिलाड़ी ने …
ये भी पढ़े: विदेशों में भी धूम मचा रहे वाराणसी का लंगड़ा आम और हरी मिर्ची
आलम तो यह है कि इस गाने को अब तक 18 करोड़ से भी ज्यादा देखा जा चुका है और अब भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। उधर वहीं, हाल ही में इस गाने पर यू-ट्यूबर अलीशा ने ऐसा डांस किया है, आप देखकर हैरान रह जायेगे और डांस स्टेप को देखकर आप भी कहेगे वाह क्या बात है।
ये भी पढ़े: कोरोना के नए झटके को लेकर यूपी अलर्ट मोड में
ये भी पढ़े: हाथरस कांड: एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म से इनकार नहीं
अलीशा इस डांस को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिंक लहंगे में यू-ट्यूबर अलीशा रेणुका पंवार के गाने 52 गज का दामन गजब का डांस किया है।
उनके थिरकने के अंदाज पर लोगों का क्रेज देखते ही बनता है। अब तक इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। अलीशा के डांस स्टेप को देखकर अच्छे-अच्छे डांसर भी फिके साबित होते दिखायी पड़ रहे हैं।
52 गज का दामन सॉन्ग अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर गौर करे तो अलीशा ने डांस स्टेप शानदार है और उनका एक्सप्रेशंस भी देखने लायक है।