जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए घरेलू बिजली की दर छह रुपये यूनिट से घटाकर तीन रुपये यूनिट करने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की रैलियों में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का एलान किया है. इसी एलान के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है.
शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट व फिक्स चार्ज 130 रुपये/ हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर होगा। एनर्जी एफिशिएंट पंप में दर 1.65 रुपये/ यूनिट से घटकर 83 पैसे/यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये/हॉर्स पावर की जगह 35 रुपये/हॉर्स पावर होगी। (3/3)
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 7, 2022
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शहरी मीटर वाले कनेक्शन में बिजली की दर छह रूपए से घटाकर तीन रुपये यूनिट करने का फैसला किया गया है. इसी तरह से फिक्स चार्ज 130 रुपये हार्सपावर से घटाकर 65 रुपये हार्सपावर किया गया है.
निजी नलकूप के नये बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रुपये/ यूनिट से घटकर 1 रुपये/ यूनिट व फिक्स चार्ज 70 रुपये प्रति हॉर्स पावर से घटकर 35 रुपये/हॉर्स पावर होगा। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रुपये/ हॉर्स पावर की जगह 85 रुपये/हॉर्स पावर होगा।(2/3) @BJP4India
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 7, 2022
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि निजी नलकूप के नये बिलों में मीटर वाले कनेक्शन में बिजली की दर दो रुपये यूनिट से घटाकर एक रुपये यूनिट और फिक्स चार्ज 70 रुपये हार्सपावर से घटाकर 35 रुपये हार्सपावर किया गया है., लेकिन बगैर मीटर वाले कनेक्शन पर 170 रुपये हार्सपावर की जगह अब 85 रुपये हार्सपावर की दर से भुगतान करना होगा.
PM श्री @narendramodi जी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की विद्युत दरों में 50% की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए CM श्री @myogiadityanath जी का हार्दिक अभिनंदन। (1/3) #सोच_ईमानदार_काम_दमदार #फिर_एक_बार_भाजपा_सरकार @BJP4India @BJP4UP
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) January 7, 2022
यह भी पढ़ें : सऊदी अरब से आये 40 लाख रुपये की हुई लूट
यह भी पढ़ें : BJP नेत्री से रेप कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर वसूले ढाई लाख
यह भी पढ़ें : अब भारत और नेपाल के बीच दौड़ेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार