जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया भर के लोग खौफजदा हैं। लोग बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना संकट के बीच प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है। जहां यूपी में कोरोना की रिकवरी रेट बढ़ी है।
ये भी पढ़े:IPL 2021 Point Table: जानें अंकतालिका में कौन किस पायदान पर
ये भी पढ़े: बेकाबू कोरोना पर भड़के भदौरिया, योगी सरकार को दिखाया आईना
बता दें कि बीते 24 घंटे में यूपी में लगभग 28200 नए मामले सामने आए हैं। वहीं लगभग 11000 रिकवरी हुई है। ऐसे में प्रदेश के लिए ये रिकवरी रेट एक अच्छा संकेत है। पिछले 25 दिनों में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है।
कोरोना से राजधानी लखनऊ की हालत खराब है। जहां लगभग 5800 मामले आए वहीं प्रदेश स्तर पर 167 मौत हुई है, जिसमें 22 लखनऊ में हुई है।
वहीं कोरोना रिकवरी रेट के साथ- साथ सूत्रों के हवाले से एक और राहत भरी खबर है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि यूपी में फिलहाल लॉक डाउन नही लगेगा।
ये भी पढ़े:कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ वर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर