जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना वायरस अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। अगर देखा जाये तो कोरोना की दूसरी लहर पर ब्रेक अब धीरे-धीरे लगता हुआ दिखायी पड़ रहा है। हर दिन आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा अभी चिंता बढ़ाने वाला है।
हालांकि अभी कोरोना की दूसरी लहर थमी नहीं है कि जानकार तीसरी लहर के लिए लोगों को चेता रहे हैं। बात अगर पिछले 24 घंटे की जाये तो कोरोना के 58,419 नए मामले सामने आये हैं।
जरूरी बात यह है कि 81 दिन बाद 60 हजार से कम नए केस आये हैं लेकिन बीते 24 घंटे में गई 1576 मरीजों की जिंदगी भी खत्म हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट नए मामलों की तुलना में बहुत अधिक है। इस दौरान 87,619 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (20 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….
- पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 58,419
- पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 87,619
- पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1576
- देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,98,81,965
- देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,87,66,009
- देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,86,713
- भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 7,29,243
- कुल वैक्सीनेशन – 27,66,93,572
उधर समाचार एजेंसी रॉयटर्स के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक पोल के मुताबिक भारत में कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर अक्तूबर में आ सकती है।
हालांकि ऐसा माना गया है कि इस बार इसे ठीक से नियंत्रित किया जा सकेगा और कोरोना महामारी एक और साल के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा रहेगी।
40 विशेषज्ञों द्वारा तीन से 17 जून के बीच किए गए सर्वे में पाया गया है कि टीकाककरण के कारण तीसरी लहर में थोड़ी सुरक्षा रहेगी।
सर्वे में शामिल 85 फीसदी विशेषज्ञों का कहना है कि अगली लहर अक्टूबर में आएगी जबकि तीन लोगों का कहना है कि यह अगस्त की शुरुआत में और सितंबर के मध्य में शुरू हो सकती है।
बाकी तीन तीन विशेषज्ञों ने कहा है कि यह नवंबर से फरवरी के बीच में आ सकती है। हालांकि 70 प्रतिशत वशेषज्ञों का कहना है कि कोई भी नई लहर इस बार पिछले की तुलना में अच्छे से नियंत्रित होगी।