- स्पूतनिक का टीका जून तक उपलब्ध होने की उम्मीद
- जॉनसन और जॉनसन और कैडिला जाइडस अगस्त तक उपलब्ध
- नोवैक्स सितंबर और इंट्रानैजल वैक्सीन अक्टूबर तक उपलब्ध हो सकता है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक हो गई है। मोदी सरकार कोरोना को काबू करने के लिए लगातार कड़े कदम उठा रही है।
हालांकि अब हर दिन कोरोना के मामले एक लाख से ज्यादा मिल रहे है। ऐसा में आम लोगों में दहशत का माहौल है। इस बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है।
इस खबर से लोगों को राहत मिल सकती है। दरअसल इस साल अक्टूबर के अंत तक भारत को पांच और टीके मिल सकते हैं। ऐसे में वैक्सीन की कमी की शिकायत दूर हो सकती है। महाराष्ट्र समेत एक दो और राज्य टीके किल्लत को लेकर केंद्र सरकार से और वैक्सीन की मांग की है।
बता दे की कोरोना वायरस के लिए दो वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन लोगों को दी जा रही है। दोनों वैक्सीन का निर्माण भारत में हो रहा है।
ये भी पढ़े : Corona Update : अब डेढ़ लाख से अधिक मामले आये सामने, फिर बढ़ाई दहशत
ये भी पढ़े : तो क्या महाराष्ट्र फिर बढ़ रहा लॉकडाउन की ओर
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों की माने तो इस साल तीसरी तिमाही तक कोरोना वायरस के पांच और टीके भारत को मिल सकते है।
ये वैक्सीन है स्पूतनिक वी (डॉ रेड्डी के सहयोग से) जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन (बायोलॉजिकल ई के साथ), नोवावैक्स वैक्सीन (सीरम इंडिया के साथ मिलकर), जाइजस कैडिला का टीका और भारत बायोटेक का इंट्रानैजल वैक्सीन शामिल हैं।
यह भी पढ़े : OMG … NUDE पोज देने की इतनी बड़ी सजा !
जानकारी के मुताबिक स्पूतनिक वी वैक्सीन को लेकर उम्मीद है कि अगले 10 दिन के भीतर इमरजेंसी इस्तमाल मिलने की भी संभावना है। देश में लगभग 20 टीके ऐसे हैं जो कि क्लीनिकल और प्री-क्लीनिकल ट्रायल में हैं।
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : सत्ता के लिए धर्म की ब्लैकमेलिंग कहां ले जाएगी ?
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल समेत सूबे के पांच राज्यों में मतदान जारी
ये भी पढ़े: बंगाल : टीएमसी नेता के घर पर मिला ईवीएम, सेक्टर अधिकारी निलंबित
देश में रोजाना कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गे आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं।