Tuesday - 29 October 2024 - 7:31 AM

राहत भरी खबर : 6 दिनों बाद कम हुआ कोरोना संक्रमण

  • देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है
  • रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है
  • एक्टिव केस 1.31 फीसदी हैं
  • कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है
  • अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है 

जुबिली स्पेशल डेस्क

पिछले 24 घंटों में 30,549 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है…

देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बीच मंगलवार को अच्छी खबर तब देखने को मिली जब बीते छह दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 24 घंटों में 30,549 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जिंदगी खत्म हुई है।

अगर बात की जाये कि किस राज्य में अब सबसे ज्यादा केस है तो उसमें केरल सबसे ऊपर है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बीते दिन सबसे ज्यादा 13,984 नये मामले सामने आये हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर : रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : गुल पनाग ने पीएम मोदी का किया घेराव, कहा- हमारे पीएम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस… 

इस दौरान पूरे देश में 24 घंटे में 38,887 कोरोना को हराकर घर लौट आये हैंं। इसके साथ ही कल 8760 एक्टिव केस कम होने की बात भी सामने आई है।

केरल के हालात कोरोना के मामले में खराब होते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो यहां पर छह दिनों तक कोविड के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 13,984 पहुंच गई है।

इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में केरल में 118 लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही 118 मरीजों की मौत होने से मौतों की संख्या बढ़कर 16,955 पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे स्कूल

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन और मास्क से कम किया जा सकता है तीसरी लहर का असर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी है कि कल पूरे देश में 47 करोड़ 85 लाख कोरोना वैक्सीन लगायी गई है जबकि 16 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com