Wednesday - 30 October 2024 - 10:05 PM

राहत : 66 दिनों के बाद भारत में एक लाख से कम कोरोना के नए मामले

जुबिली न्यूज डेस्क

जिस तरह से कोरोना के नए मामलों में गिरावट जारी है उससे तो यही लग रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर काबू में आ गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के एक लाख से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं।

66 दिनों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के एक लाख से कम मामले दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 86,498 नए मामले आए हैं।

एक राहत वाली खबर यह भी है कि इस अवधि के दौरान मौतों के आंकड़े में भी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में देश में 2123 मरीजों की कोरोना से मौत हुई।

ये भी पढ़े:  पूरा यूपी हुआ अनलॉक, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू की बंदिश

ये भी पढ़े:  CM योगी की इस घोषणा से PMSA क्यों हुआ नाराज 

इसके अलावा कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 13 लाख 3 हजार 702 हो गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर 97 हजार 907 एक्टिव मामले घटे हैं।

वहीं एक दिन के अंदर देश में 1 लाख 82 हजार 282 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। यह लगातार 26वां दिन है जब दैनिक मामलों से ज्यादा संख्या कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की है।

देश में कोरोना से ठीक होने की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है और यह अब 94.29 फीसदी पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहित संक्रमण दर गिरकर 5.94 फीसदी पर आ गया है।

ये भी पढ़े: सरकार जल्द कर सकती है इन बैंकों का निजीकरण का एलान

ये भी पढ़े: मई में 1.5 करोड़ लोगों ने गवाई अपनी नौकरी

देश में लगातार 15 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 10 फीसदी से नीचे है और बीते दिन में भी यह 4.62 प्रतिशत रहा।

आईसीएमआर के अनुसार देश भर में अब तक कोरोना के 36 करोड़ 82 लाख 7 हजार 596 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 18 लाख 73 हजार 485 नमूने 7 जून को जांचे गए हैं। वहीं, अब तक 23,61,98,726 लोगों को कोरोना टीका लगा है। इनमें से 33,64,476 खुराकें 7 जून को दी गई हैं।

ये भी पढ़े: योगी ही नहीं इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी समय नहीं चल रहा सही

ये भी पढ़े: 14 महीनों में हर मिनट में 30 नए निवेशकों की हुई शेयर बाजार में एंट्री

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com