न्यूज़ डेस्क।
रिलायंस AGM की 42वीं बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या 34 करोड़ के पार हो गई। पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बनी थी। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में सब्सक्राइबर्स, प्रॉफिट और रेवेन्यू के आधार पर जियो दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस मौके पर उन्होंने कई अहम घोषणाएं की हैं।
मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए विजन को देखते हुए हमारी कंपनी ने वहां निवेश करने का निर्णय किया है।
आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रिलायंस इंडस्ट्रीज निवेश करेगी। अंबानी ने बताया कि इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो इसपर काम करेगा।
बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के उद्योगपतियों से अपील की थी कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश करने के लिए आगे आएं।
यह भी पढ़ें : उलटबांसी : जंगल, मंगल और खरमंडल
यह भी पढ़ें : VIDEO : जान बचाने के लिए 29 क्रू मेंबरों ने पानी में लगाई छलांग, 1 लापता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर: धारा 370 खत्म होने के मायने