जुबिली न्यूज डेस्क
पंचायत अमेजॉन प्राइम की पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही हिट रहे हैं. पंचायत के तीसरे सीजन को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट थी. जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई थी तब से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. पंचायत 3 की रिलीज डेट सामने आ गई है.
अमेजॉन प्राइम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी रिलीज डेट की जानकारी दे दी है. जिसके बाद से फैंस खूब एक्साइटेड हो गए हैं. अब उन्हें बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना है.
इस दिन होगी रिलीज
पंचायत 3 अमेजॉन प्राइम पर 28 मई को रिलीज होने जा रहा है. अमेजॉन प्राइम ने पंचायत का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘आपने लौकी आगे बढ़ाई और हम आपका इनाम अनलॉक करते हैं. पंचायत सीजन 3 28 मई से.’ ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
फैंस हुए एक्साइटेड
अमेजॉन प्राइम के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो मिर्जापुर के सीजन 3 की रिलीज डेट के बारे में भी पूछ रहे हैं. एक ने लिखा- आखिरकार विनोद भाईया आ रहा है. एक ने लिखा- देख रहे हो बिनोद. एक ने लिखा- देख रहे हो बिनोद मई बोलकर मई की आखिरी में दे दिया.
ये भी पढ़ें-मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा
पंचायत की बात करें तो इसकी कहानी फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यहां जितेंद्र कुमार पंचायत के काम करने के लिए आते हैं. शहर का लड़का कैसे गांव में आकर तालमेल बिठाने की कोशिश करता है और उसे कितनी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है ये दिखाया गया था. साथ ही गांव से निकलने के लिए वो दूसरी नौकरी के लिए पढ़ाई भी करता है.