जुबिली न्यूज डेस्क
कंगना रनोट ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है। तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरें में रिलीज होगी। इस फिल्म में कंगन एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट के साथ एक खबर यह भी सामने आ रही है कि तेजस की भिड़ंत बॉक्स ऑफिस फिल्म पर टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन की फिल्म गणपथ-पार्ट 1 से होगी। बता दें कि रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कंगना की फिल्म की रिलीज डेट शेयर की है।
तेजस गिल के रोल में कंगना रनोट
सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म तेजस में कंगना रनोट वायु सेना पायलट तेजस गिल की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी वायु सेना के पायलट तेजस गिल की असाधारण जर्नी पर बेस्ड है और इसका उद्देश्य उन बहादुर सैनिकों को प्रेरित करना और उनमें गर्व की भावना पैदा करना है, जो रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करते हुए देश की रक्षा करते हैं।
ये भी पढ़ें-गरीबी का भयावह चेहरा, 800 रुपये में बेटी को बेचा, फिर…
तेजस के अलावा, कंगन फिल्म इमरजेंसी भी नजर आएंगी, जिसमें वह पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी हैं। यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है।
तेजस की टक्कर गणपथ पार्ट 1 से
कंगना रनोट की तेजस 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है और ये अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म गणपथ-भाग 1 के साथ टकराएगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ-भाग 1 एक सी-फाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है। पहले कंगना की इमरजेंसी टाइगर श्रॉफ की फिल्म से क्लैश होने वाली थी, लेकिन उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।
ये भी पढ़ें-गरीबी का भयावह चेहरा, 800 रुपये में बेटी को बेचा, फिर…