जुबिली न्यूज डेस्क
कंगना की नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। मजेदार ये है कि इस फिल्म की डायरेक्टर से लेकर प्रड्यूसर और एक्टर भी कंगना रनौत खुद ही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। ये फिल्म भारतीय लोकतंत्र के इतिहास की सबसे विवादास्पद घटना ‘इमरजेंसी’ पर बेस्ड है जो इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है।
बता दें कि ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसी पोस्ट में अखबार के पन्नों पर जहां ‘इमरजेंसी’ की खबरें दिख रही हैं वहीं इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत भी नजर आ रही हैं।
इमरजेंसी मेरी सबसे महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट
इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा है, ‘इमरजेंसी मेरी सबसे महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट है और मणिकर्णिका के बाद दूसरी निर्देशित फिल्म है, इस बड़े बजट, भव्य पीरियड ड्रामा के लिए हमारे पास बेस्ट इंडियन और इंटरनैशनल टैलेंट एक साथ आ रहे हैं।’
ये भी पढ़ें-जानें मीरा रोड के नया नगर में हिंसा भड़कने की पूरी कहानी
‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। ज़ी स्टूडियोज और मणिकर्णिका फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का संगीत संचित बल्हारा और स्क्रिप्ट-डायलॉग रितेश ने दिए हैं।