ओम दत्त
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच नाक की एलर्जी लोंगो को डरा रही है और हर दूसरा मरीज नाक बहने की समस्या होते ही कोरोना समझ कर जांच कराने अस्पताल पहुंच रहा है। और यह सिर्फ इस लिये कि नाक की एलर्जी और कोरोना के शुरुआती लक्षण लगभग एक जैसे बताये जा रहे हैं।
जुबली पोस्ट के साप्ताहिक कार्यक्रम जुबली हेल्थ लाइव विद् ओम दत्त के 11वें एपिसोड में हम कान नाक गले की एलर्जी और कोरोना के लक्षणों की पहचान कैसे करेंइसी विषय पर एस एन मेडिकल कालेज आगरा के कान,नाक,गला रोग विशेषज्ञ और विभागाध्यक्ष डा धर्मेन्द्र कुमार से सीधी बातचीत करेंगे।
डा धर्मेन्द्र आगरा के कान नाक गला रोग के प्रसिद्ध चिकित्सक होने के साथ ही एस एन मेडिकल कालेज आगरा के कान,नाक,गला रोग विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष हैं। यूपी पीएससी और कई विश्व विद्यालयों में एक्सपर्ट के तौर भी आप आमंत्रित होते रहते हैं।