जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। ओला उबेर के नाम पर भरोसा करने वाले लोगो को अब सचेत रहना पड़ेगा। नोएडा थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कंपनियों में लैपटॉप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स एवं महंगे सामान चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 25 लैपटाप, तीन तमंचा आदि भी बरामद हुआ है।
नोयडा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार, 25 लैपटाप बरामद, ज़िंदा कारतूस और तीन अवैध तमंचा बरामद किये गए
बुधवार को धन्नपूरा में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर डिग्गी चेक की तो 25 लैपटॉप, एक प्रोजेक्टर पॉइंटर, एक पैन ड्राइव, तीन पावर बैंक, ज़िंदा कारतूस और तीन अवैध तमंचा बरामद किये गए।
पूछताछ में बिजनौर निवासी सरफराज, दिल्ली निवासी सतीश एवं विनीत उर्फ बब्बे ने नोएडा में विभिन्न स्थानों पर चोरी करने की बात स्वीकार की। तीनों आरोपितों पर दिल्ली और नोएडा में 12 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सरफराज और सतीश दिल्ली में एक ढाबा भी चलाते हैं। दोनों दिन में कैब चलाते हुए कंपनी की रेकी करते थे और रात में विनीत के साथ जाकर कंपनी का ताला तोड़कर चोरी करते थे। फिर सरफराज और सतीश ओला कैब में सामान रखकर नेहरू प्लेस मार्केट में बेच आते थे।