जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और नेपाल के बीच एतिहासिक रूप से गहरे रिश्ते रहे हैं. तमाम भारतीय वहां खेती से ले कर बिजनेस तक कर रहे हैं. भारतियों को नेपाल की यात्रा के लिए पासपोर्ट की जरुरत भी नहीं होती.
लेकिन अब हर उस भारतीय को जो नेपाल में रह रहा है, उसे काठमांडू के भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी हो गया है.
भारतीय दूतावास की तरफ से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है “किसी भी सुविधा को पाने के लिए भारतीयों को पंजीकरण कराना जरूरी है. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अपाइंटमेंट बुक किया जा सकता है.”
भारतीय दूतावास में पंजीकरण के लिए शर्ते भी आसन राखी गयी हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय होने का प्रमाणपत्र चाहिए. इसमें पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, नोकरी/छात्र/या किसी संस्थान से मिला पहचान पत्र शामिल है. इसके अलावा नेपाल में जिस जगह रह रहे हैं वहां का प्रमाणपत्र चाहिए. इसके अलावा पासपोर्ट साईज के दो फोटो चाहिए.
यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की नयी तबादला नीति में जानिये क्या है ख़ास
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में बनी फिल्म ने जीते दुनियाभर में 10 फिल्म पुरस्कार, 17 जून को होगी रिलीज
भारत और नेपाल से रोटी बेटी का रिश्ता है. भारत के कई लोग नेपाल से शादी करते हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग भी बिहार से शादी करते हैं.