जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. बिहार की राजधानी पटना के रीजेंट फन सिनेमा के मालिक ने देश की सीमा की सुरक्षा के लिए डटे रहने वाले सैनिकों को एक बड़ा तोहफा देने का एलान किया है. सिनेमा के मालिक सुमन सिन्हा ने क्रिसमस के मौके पर यह एलान किया है कि उनके सिनेमा हाल में मौजूदा सैनिक या रिटायर्ड सैनिक आजीवन मुफ्त सिनेमा का टिकट ले सकता है.
सिनेमा मालिक सुमन सिन्हा ने कहा कि फौजी को सिनेमा हाल की टिकट खिड़की पर सिर्फ अपना पहचानपत्र दिखाना होगा. उसे फ़ौरन टिकट उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फौजी चाहे तो अपने घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी करा सकता है. उन्होंने कहा कि पहली जनवरी 2021 के बाद कभी भी कोई भी फौजी इस सिनेमाहाल में सिनेमा देखने के लिए मुफ्त टिकट हासिल कर सकता है.
यह भी पढ़ें : नये साल में बगैर फास्टैग न गाड़ी का इंश्योरेंस होगा न RTO में रजिस्ट्रेशन
यह भी पढ़ें : आन्दोलन का एक महीना : आसमान के शामियाने में मज़बूत होते किसान
यह भी पढ़ें : इस राजा में कई राजाओं की रूहें सांस लेती हैं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
पटना के गांधी मैदान के पास स्थित रीजेंट फन सिनेमा में सेना के जवामों को मुफ्त टिकट देने के एलान से पटना से सटे दानापुर के जवानों और बिहटा एयरफोर्स के जवानों को काफी फायदा मिल सकता है. दानापुर में बड़ी संख्या में रिटायर्ड फौजी भी रहते हैं.