न्यूज डेस्क
एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट को लेकर लोगों में कोई खास उत्साह नहीं दिखा। जहां विपक्षी दलों ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा वहीं आर्थिक जानकार भी बजट को लेकर खुश नहीं दिखे। फिलहाल निर्मला सीतारमण के बजट को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ बजट बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह बातें पार्टी सांसदों की एक बैठक में कहीं। उन्होंने बजट के लेकर भ्रम फैलाए जाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि इसके बावजूद जनता भ्रमित नहीं हुई और सबको समझ में आ गया है कि यह बहुत अच्छा बजट है।
पीएम मोदी ने दावा किया कि अब आलोचकों ने भी यह स्वीकार किया है कि वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में बजट सर्वश्रेष्ठ है।
यह भी पढ़ें : संसद में गृह मंत्रालय की सफाई, कहा-देशव्यापी एनआरसी लाने…
भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने बोडो समझौते को बहुत महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने कभी भी इस पर ध्यान नहीं दिया था।
प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर की ब्रू जनजातियों को असम में बसाने को लेकर जानकारी दी और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण फैसला है। उन्होंने कहा कि इनको लेकर कुछ लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे लेकिन लोगों ने इसे सहजता से स्वीकार किया। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : ‘बांग्लादेशी निकलो नहीं तो मनसे स्टाइल में बाहर किए जाओगे’
पार्टी की कमान संभालने के बाद नड्डा पहली बार भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए। बैठक में नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया।
इस बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होगी।
संसद भवन परिसर में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित तमाम मंत्री भी शामिल थे। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पार्टी सांसदों को कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति और उससे निबटने के लिए उठाये जा रहे कदमों की जानकारी दी। बैठक में हालांकि पार्टी सांसद अनंत हेगड़े मौजूद नहीं थे जिन्होंने कुछ दिनों पहले महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें :आप का घोषणापत्र जारी, हर परिवार को समृद्ध बनाना प्राथमिकता
यह भी पढ़ें : क्या एलआईसी के विनिवेश पर सरकार की राह आसान होगी