जुबिली स्पेशल डेस्क
लालू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। दरअसल लालू यादव से नीतीश कुमार को लेकर किया गया था, जिस पर लालू यादव ने साफ करते हुए कहा कि महागठबंधन में नहीं आना है तो न आएं, ठीक ही है।
वहीं तेजस्वी यादव ने भी इसी तरह का बयान दिया है। संवाद कार्यक्रम शुरू करने से एक दिन पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि जब उन लोगों को महागठबंधन में आने की तड़प उठती है तो पैर पकड़ लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब पिता लालू यादव ने भी नीतीश कुमार के इस खेमे में आने को लेकर कहा है कि नहीं आना है तो न आए॥
बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल देखने को मिल रही है। नीतीश कुमार का इतिहास रहा है कि वो किसी भी वक्त पाला बदल सकते हैं।
उन्होंने कुछ महीने पहले लालू से अचानक अपना रिश्ता खत्म कर लिया और फिर से अपने पुराने दोस्त बीजेपी के साथ चले गए और अब बीजेपी की मदद से सरकार चला रहे हैं लेकिन अब भी उनको लेकर अटकले लगती रहती है कि वो किसी भी समय पाला बदल सकते हैं।
दरअसल हाल ही में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी और इसके बाद फिर कयासों का दौर लगने लगा था लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात कर सब कुछ साफ कर दिया है।
बैठक के बाद उन्होंने कहा कि हम दो बार उन लोगों के साथ चले गए. गलती हुई थी। अब कभी नहीं होगी। अब फिर कभी नहीं जाएंग। बिहार में बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड ने मिलकर सारा काम किया है। हालांकि नीतीश कुमार का इतिहास रहा है कभी भी पलट सकते है।