जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में पानी की स्थिति को लेकर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है।
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जेल से सरकारें नहीं चलाई जा सकतीं। बता दें कि शराब घोटोले में केजरीवाल अभी जेल में है और वो वहीं से दिल्ली की सत्ता को चला रहे है।
अलका लांबा के अनुसार हमने भले ही चुनाव साथ लड़ा लेकिन शराब घोटाले में क्लीन चिट नहीं दी। कानून अपना काम कर रहा है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पानी के मामले में बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने कोई भी हल नहीं निकाला और दोनों ही विफल रही है। उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि जलसंकट का समाधान निकालना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम विपक्ष का धर्म निभा रहे हैं। दिल्ली में 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. टैंकर की मॉनिटरिंग होनी की बात हुई थी।
लेकिन पानी पर सिर्फ राजनीति हावी होती है और लोग परेशान होते हैं। पानी की कमी नहीं है, पानी लीक हो रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के अंदर स्कैम हुआ है। भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए।
बता दे कि इस वक़्त भीषण गर्मी में दिल्ली की जनता की त्राहि- त्राहि कर रही है क्योंकि दिल्ली की जनता को पानी नहीं मिल रहा है। पीने का पानी के लिए लोगों को प्रतिदिन 100 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं।
ऐसे हालातों में दिल्ली सरकार और बीजेपी के बीच टकराव पैदा हो गया है। दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं और एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं जबकि कांग्रेस चाहती है कि इस मामले को जल्द सुलक्ष लिया जाना चाहिए ताकि जनता को राहत दी जा सके।