जुबिली स्पेशल डेस्क
बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी कैंडिडेट धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन उनको उस वक्त और निराशा हाथ लगी जब बिहार लोक सेवा आयोग ने ये साफ कर दिया है कि री-एग्जाम नहीं कराने का फैसला लिया है।
बता दे कि पिछले 10 दिनों से राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी कैंडिडेट धरने पर बैठे हुए हैं और सभी लोग
प्रारंभिक परीक्षा के री-एग्जाम की मांग कर रहे है।
आयोग ने शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में इस बात के बारे में बताया है।
एग्जाम कंट्रोलर की माने तो किसी भी हाल में बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उनके द्वारा ये भी जानकारी दी गई है कि मेंस परीक्षा का आयोजन अगले साल अप्रैल में किया जाएगा।
उन्होंने कैंडिडेट्स को ये सलाह भी दी है कि वो किसी के भी बहकावे में न आएं या फिर किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें औ र मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।