लखनऊ। स्पर्धा के नियमों में बदलाव, तकनीक में परिवर्तन की जानकारी देने के लिए उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वाधान में चार दिवसीय रेफरी सेमिनार की शुरूआत महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर में मंगलवार को हो गई।
सेमिनार का उद्घाटन अतिथि उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव चंद्र कुमार शर्मा ने किया। इस सेमिनार में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 225 रेफरी (क्यूरगी-125) व (पूमसे-100) की नवीनतम तकनीकी जानकारी सहित सहित कोचिंग के नए तरीकों का प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक पंत व सुभाष ठाकुर दे रहे है।