- उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में होगा आयोजन
- 26 से 29 अक्टूबर तक होगा रेफरी सेमिनार
- यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप 30 व 31 अक्टूबर को
- दांव पर लगे 64 स्वर्ण पदकों के लिए होगी प्रतिस्पर्धा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 1000 खिलाड़ी 30 व 31 अक्टूबर को होने वाली यूपी ओपन स्टेट ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में पदकों पर दावेदारी करने के लिए उतरेंगे। दो दिवसीय यह चैंपियनशिप महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मोतीनगर लखनऊ के रामजस हाल में होगी।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन से संबद्ध उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली इस चैंपियनशिप के पूर्व चार दिवसीय रेफरी सेमिनार का भी आयोजन 26 से 29 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन कॉलेज में ही होगा।
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल सिंह टीटू के अनुसार खेल के स्वरूपों मंें आए बदलावों व तकनीक से उत्तर प्रदेश के निर्णायकों को जानकारी देने के लिए रेफरी सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रेफरी दीपक पंत (छठीं डान ब्लैक बेल्ट) 26 व 27 अक्टूबर को क्यूरगी सेमिनार और 28 व 29 अक्टूबर को पूमसे सेमिनार में सुभाष ठाकुर (पांचवीं डान ब्लैक बेल्ट) रेफरीज के हुनर के निखार के लिए ट्रेनिंग देंगे। सेमिनार के अंत में सभी प्रतिभागियों की परीक्षा भी होगी।
उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के महासचिव श्री चंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इसके बाद 30 व 31 अक्टूबर को राज्य चैंपियनशिप के मुकाबले होंगे। इसके तहत खिलाड़ियों के मध्य क्यूरगी व पूमसे वर्ग में दांव पर लगे 64 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कैडेट, सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग के विभिन्न भार वर्गो में मुकाबले होंगे। इसमें कैडेट आयु वर्ग में बालक व बालिका वर्ग के दस-दस, जूनियर वर्ग में बालक व बालिका के दस-दस और सब जूनियर आयु वर्ग के 12-12 भार वर्गो सहित 64 वर्गो के मुकाबले होंगे। चैंपियनशिप में 64 स्वर्ण, 64 रजत व 168 कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी।
आयोजन सचिव श्री सुभाष मौर्य ने बताया कि चैंपियनशिप में मुकाबलों केे लिए टाइम स्लॉट भी एलाट होंगे और जिस भार वर्ग के मुकाबले होंगे, वो ही खिलाड़ी कोर्ट पर आ सकेंगे।