जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। लॉकडालन के बाद अब धीरे- धीरे अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के साथ ही राजस्व संग्रह भी बढ़ने लगा है। माल और सेवा कर का संग्रह अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रहा। कोरोना महामारी के चलते लागू किये गये लॉकडाउन के बाद आठ महीनों में पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार निकला है।
जीएसटी से जुड़े अधिकारियों ने पहले ही आकलन कर दिया था कि इस बार जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है। लॉकडाउन खुलने के बाद अब देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयी है। वहीं त्योहारी सीजन के कारण घरेलू मांग में भी तेजी बढ़ी है।
ये भी पढ़े: गैस सिलेंडर के दाम जारी, जानिए क्या हैं नवंबर के नये रेट
ये भी पढ़े: ‘बीजेपी के लिए महंगाई पहले डायन थी, अब भौजाई बन गई है’
जीएसटी कलेक्शन में उछाल आना सरकार के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि सरकार राज्यों की 2.35 लाख रुपये की जीएसटी भारपाई के लिए सरकार 1.1 लाख करोड़ रुपये का लोन ले रही है। एक अधिकारी के अनुसा राजस्व वसूली के लिए बनाये गये नये नियम जैसे ई-चालान और एआई के उपयोग के कारण जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़े: लव जिहाद पर सीएम योगी ने क्या चेतावनी दी?
ये भी पढ़े: तेजस्वी ने तोड़ा लालू यादव का यह रिकार्ड