जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक में फिर से सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी बीजेपी के लिए अपनों ने ही परेशानियां खड़ी कर दी हैं। मंगलवार को जैसे ही पार्टी ने अपने कैडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, तो कुछ दिग्गजों को लिस्ट में अपना नाम नजर नहीं आया और फिर बगावत शुरू हो गई.
BJP विधायकों का विरोध प्रदर्शन
कर्नाटक से भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद के समर्थकों ने मंगलवार रात बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र में उन्हें टिकट नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चिक्का रेवाना को इस निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है। बेलगावी उत्तर से भाजपा विधायक अनिल बेनाके के समर्थकों ने भी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने के बाद मंगलवार शाम विरोध प्रदर्शन किया।
जेपी नड्डा से मिलेंगे पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार
वहीं, दूसरी ओर 6 बार विधायक रहे मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने बीजेपी से इस बार टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के फैसले पर असहमति जाहिर की है, जिसके बाद बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने बुधवार को उन्हें दिल्ली बुलाया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपनी मुलाकात से पहले कहा, “मैं 3 बजे तक दिल्ली पहुंचूंगा फिर जेपी नड्डा जी से मुलाकात का समय लेकर उनसे मिलूंगा। मैं एक सकारात्मक व्यक्ति हूं तो मैं मानता हूं कि सकारात्मक चीज़े ही होंगी।आने वाले दिनों में पार्टी आलाकमान और राज्य के नेता सब कुछ स्पष्ट करेंगे।”
एक और अवसर देने का अनुरोध
जगदीश शेट्टार ने कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 10 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने को कहा, जिस पर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी नाखुशी से अवगत करा दिया है। हुबली-धारवाड़ से मौजूदा विधायक शेट्टार ने बताया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से कहा कि वह फिर से चुनाव लड़ेंगे और उनसे उन्हें एक और अवसर देने का अनुरोध किया है। जगदीश शेट्टार ने कहा कि पार्टी का फैसला उन्हें मंजूर नहीं है और उन्होंने शीर्ष नेताओं से इस पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
किसे कहां से मिला टिकट?
बीजेपी की पहली लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को एक बार फिर शिगगांव से टिकट दिया गया है। आर अशोक को कनकपुर से टिकट दिया गया है। वह कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के मुकाबला चुनाव मैदान में उतरेंगे। चन्नापटना में इस बार भाजपा ने पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी के सामने सी पी योगेश्वर को उतारा है। योगेश्वर इसके अलावा पद्मनाभनगर सीट से भी किस्मत आजमाएंगे। पूर्व सीएम येदियुरप्पा के बेटे को बीजेपी ने शिकारपुर से टिकट दिया है।
ये भी पढ़ेंलालू ने सेट कर दिया नीतीश का, ‘मिशन अपोजिशन’, जानें कैसे राहुल को मिलने के लिए मनाया