जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है लेकिन यहां पर राजनीति हलचल और तेज हो गई है। दरअसल सपा विधान सभा चुनाव को लेकर नई रणनीति पर काम कर रही है। हालांकि चुनाव से पहले बसपा के कुनबे में रार देखने को मिल रही है।
जानकारी के मुताबिक बसपा से निष्कासित किए गए विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने को बेताब नजर आ रहे हैं लेकिन अभी तक इसके बारे कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि हाल में मायावती ने बसपा के कद्दावर नेता लालजी वर्मा और राम अचल को पार्टी से बाहर कर दिया था। इसके बाद ये कयास लगने लगा कि ये दोनों सपा के साथ जा सकते हैं।
हालांकि दोनों ने शुरुआत में कहा था कि वो बसपा में रहेगे लेकिन मंगलवार को जानकारी मिल रही है कि इनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हुई है। ऐसे में कहा जा रहा आज शाम तक दोनों के सपा में शामिल होने की खबर आ सकती है।
इन की राह में दल बदल कानून का रोड़ा बन सकता है। इसके लिए पहले विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपना पड़ेगा।
इसलिए सपा चाहती है कि विधान परिषद चुनाव से पहले किसी तरह की बाधा ना आए। इसके साथ ही बसपा विधायकों का समर्थन मिलने के बाद समाजवादी पार्टी 3 विधान परिषद सदस्य आसानी से जिता लेगी। अब देखना होगा कि सपा बसपा के इन दो नेताओं को लेकर अगला कदम क्या उठाती है।