Monday - 4 November 2024 - 1:08 AM

दूसरी लहर के लिए हो जाये तैयार, सर्दियों में फिर दस्तक दे सकता है कोरोना

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। देश में पिछले तीन हफ्ते में कोरोना वायरस के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है।

नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने ये बात कही लेकिन उन्होंने सर्दी के मौसम में संक्रमण की दूसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया। पॉल महामारी से निपटने के प्रयासों में समन्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ पैनल के प्रमुख भी हैं।

ये भी पढ़े:IPL 2020 : KKR के आगे जीती हुई बाजी हार गया सनराइजर्स

ये भी पढ़े: कमलनाथ का ये बयान कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है !

पॉल ने कहा कि एक बार कोरोना का टीका आ जाए, उसके बाद उसे नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के नए मामलों और इससे होने वाली मौतों में पिछले तीन हफ्तों में कमी आई है और अधिकतर राज्यों में संक्रमण का प्रसार स्थिर हुआ है।

पॉल ने कहा कि हालांकि पांच राज्य (केरल, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल) और तीन से चार केन्द्र शासित क्षेत्र हैं जहां अब भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। वह ‘नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (एनईजीवीएसी) के भी प्रमुख हैं।

ये भी पढ़े:…तो फिर Coronavirus को लेकर छुपाया गया इतना बड़ा सच

ये भी पढ़े: क्या इन वर्गों पर होने वाला अपराध BJP का सुनियोजित एजेण्डा है ?

उनके मुताबिक भारत अब कहीं बेहतर स्थिति में है लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है क्योंकि 90 प्रतिशत लोग अब भी वायरस से आसानी से संक्रमित हो सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या सर्दी के मौसम में भारत में संक्रमण की दूसरी लहर आ सकती है, पॉल ने कहा कि सर्दी की शुरुआत होते ही यूरोप के देशों में संक्रमण के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

पॉल ने कहा कि हम इससे इनकार नहीं कर सकते (भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से)। चीजें हो सकती हैं और हम अब भी वायरस के बारे में सीख रहे हैं।

संक्रमण का टीका आ जाने पर इसके भंडारण और वितरण के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में कोल्ड स्टोरेज हैं और जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। पॉल ने कहा कि टीका उपलब्ध होने पर इसकी आपूर्ति करने और लोगों तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

ये भी पढ़े: Bihar : क्या मुस्लिम-यादव गठजोड़ महागठबंधन को दिलाएगा सत्ता

ये भी पढ़े: क्या इन वर्गों पर होने वाला अपराध BJP का सुनियोजित एजेण्डा है ?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com