जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की राजनीति में इस समय बड़ा घमासान देखने को मिल रहा है। इसकी वजह है नौकरशाह से राजनेता बने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी है लेकिन अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दायां हाथ माने जाने वाले आरसीपी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देते ही जेडीयू को डूबता हुआ जहाज तक बताया है।
इस वजह से भी नाराज़ थे
बात दे कि जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू ने आरसीपी सिंह को फिर से राज्यसभा भेजने से इंकार कर दिया था। जिसके चलते उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद जब वह पटना पहुंचे तो उन्होंने कहा था कि वह शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा था कि मैं जमीन का आदमी हूं। संगठन का आदमी हूं और संगठन में काम करूंगा।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी हिरासत में लिए गए, अब बीच सड़क धरने पर बैठीं प्रियंका
यह भी पढ़ें :राहुल गाँधी के सवालों का जवाब कौन देगा ?
आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार कर अकूत संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे थे। इसके बाद उनको पार्टी तक छोडऩी पड़ी है लेकिन अब वो अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि मेरी छवि खराब करने के लिए मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया गया।
पार्टी में कुछ नहीं बचा है। वो एक डूबता हुआ जहाज है। हमसे चिढ़ है तो हमसे निपटो, हमारे पास विकल्प खुले हुए है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को नहीं छोड़ा नहीं और सीएम के पीएम बनने को लेकर यहां तक कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 जनम में नहीं बनेंगे, इस जनम की बात तो छोड़ दो।