Thursday - 7 November 2024 - 5:17 AM

RCB vs LSG: लो आने वाला है विराट !

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब लोगों के सिर चढक़र बोल रहाहै। दरअसल फटाफट क्रिकेट की इस जंग में चौके-छक्के की बारिश लगातार देखने को मिल रही है।

हर दिन नये रिकॉर्ड बन रहे हैं। यूपी में अभी तक आईपीएल के चार मुकाबले खेले गए है। लखनऊ की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर दो मैच जीत चुकी है।

उसने अपने दो मैच में दिल्ली और हैदराबाद को पराजित किया लेकिन उसे तीसरे मैच में पंजाब के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा। उसके बाद गुजरात ने भी पिछले रविवार को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर दिया था।

हालांकि अभी तक के मैचों में स्टार खिलाडिय़ों की कमी की वजह से दर्शकों में उतना उत्साह देखने को नहीं मिला लेकिन लखनऊ की टीम में केएल राहुल के साथ-साथ पूरन का खेल देखने के लिए दर्शक भारी तादाद में इकाना स्टेडियम पहुंच रहे हैं लेकिन असली क्रेज धोनी और विराट को देखने को मिल रहा है।

उधर स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि एक मई को केएल राहुल की लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उतरेंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम।

जानकारी मिल रही है कि आज दोपहर दो बजे तक विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
सकती है। हालांकि अभी आरसीबी की तरफ से इस पर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है। ट्रेंनिंग सेशन को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

FILE PHOTO, IMAGE SOURCE SOCIAL MEDIA

स्थानीय खेल प्रेमियों को जब से पता चला है आज उनके शहर में विराट कोहली आ रहे हैं तो उनका उत्साह दुगना हो गया है। लोग अब एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं ताकि विराट कोहली की एक झलक पा सके। इतना ही नहीं कई लोगों को पता चला है कि विराट कोहली एयरपोर्ट पर पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लखनऊ आ रहे हैं तो ऐसे में अगर अनुष्का शर्मा को भी देखने की हसरत पाल रहे हैं और अगर दोनों के साथ एक सेल्फी हो जाये तो इससे बड़ी बात क्या होगी।

 

इसको लेकर उन्होंने खास तैयारी भी कर डाली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खास तौर पर विराट के फैंस लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनके साथ सेल्फी लेने के लिए इस मौके को भुनाना चाहते हैं।

स्थानीय क्रिकेट फैंस ये जानना चाहते हैं कि विराट कोहली इकाना आज बैटिंग का अभ्यास करेंगे या नहीं। हालांकि कई क्रिकेट फैंस ऐसे है जो इकाना स्टेडियम में जाकर उनको खेलता देखना चाहते हैं।

इससे पहले विराट कोहली यहां पर मैच खेलते-खेलते रह गए थे क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला वन डे मुकाबला कोरोना की वजह से नहीं हो पाया था। साल 2020 में जब कोरोना का कहर टूट रहा था तो उसका असर क्रिकेट पर भी देखने को मिला।

इसका नतीजा ये हुआ कि साल 2020 में 15 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबला स्थागित कर दिया गया था। उस मैच के लिए विराट कोहली भी लखनऊ में पहुंचे थे लेकिन वो यहां पर खेल नहीं पाये थे जबकि माही शीशमहल क्रिकेट खेल चुके लेकिन आईपीएल जैसे मंच पर खेलना कोई मामूली बात नहीं है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com