Friday - 25 October 2024 - 7:37 PM

RCB vs LSG IPL 2023 : लखनऊ जायंट्स की सुपर जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। निकोलस पूरन के 19 गेंदों पर 62 रनों तूफानी पारी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में आईपीएल-2023 में सोमवार को आरसीबी को एक विकेट से हराकर दो अहम हासिल कर लिए।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद-उतार चढ़ाव भरे इस मुकाबले में मैच की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

लखनऊ की जीत के कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन रहे का जलवा देखने को मिला जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। 16 करोड़ में खरीदे गए पूरन ने अपनी कीमत पूरी तरह सही साबित की और सिर्फ 15 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया।

Sprint when you’re winning – Ravi Bishnoi runs to his team-mates after the last ball•Apr 10, 2023•Associated Press

इस दौरान निकोलस पूरन सात गगन चुंबी छक्के लगाये जबकि चार चौके भी लगाये। वहीं स्टोइनिस ने काफी खतरनाक बैटिंग की और सिर्फ 30 गेंदों पर 65 रन बनाकर मुकाबला लखनऊ की तरफ मोड दिया। उन्होंने पांच छक्के व छह चौके लगाये। हालांकि लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब हुई थी और चोटी के तीन बल्लेबाज 23 रन पर ढेर हो गए थे।

पहले ओवर की तीसरी गेंद पर काइल मेयर्स को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। जो अपना खाता भी नहीं खो पाए। इसके बाद चौथे ओवर में वेन पार्नेल ने लखनऊ को दो जोरदार झटके दिए। पार्नेल ने पहले दीपक हुड्डा (9) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराया।

फिर एक गेंद बाद क्रुणााल पंड्या (0) भी इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का शिकार बन गए। तीन विकेट पर जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल ने एक छोर को संभाले रहा और दूसरे छोर पर मार्कस स्टोइनिस ने 76 रनों की पार्टनरशिप करके पारी लखनऊ को फिर से मुकाबले में ला दिया।

इससे पहले चिन्नास्वामी में लौटने पर जिस तरह विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने बेहतरीन पारियां के सहारे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही। ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी खेल दिखाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com