Tuesday - 29 October 2024 - 12:59 PM

RCB vs KKR : चैलेंजर्स ने राइडर्स को दिखाए तारे , RCB ने लगाई जीत की हैट्रिक

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई। ग्लेन मैक्सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (नाबाद 76) की तूफानी पारी के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाईट राइडर्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 38 रन से हराकर पूरे अंक हासिल किया है।

इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार तीसरी विजय हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई है। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 204 रन का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन स्कोर पर ढेर हो गई।

बेंगलुरु की शुरुआत खराब

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और विराट को अबूझ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तगड़ा झटका दिया।

विराट छह गेंदों में पांच रन ही बना सके। इसके बाद वरुण ने रजत पाटीदार को बोल्ड कर दिया। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर दो विकेट मात्र नौ रन ही था।



मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला

इसके बाद मैक्सवेल आते ही तूफानी खेल दिखाया। मैक्सवेल और देवदत्त पडिकल ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन अहम साझेदारी कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को संकट से बाहर निकाल लिया। पडिकल ने 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 25 रन का योगदान दिया । पडिकल को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया

मैक्सवेल एंड एबी डिविलियर्स ने दिखाया दम

मैक्सवेल ने फिर एबी डिविलियर्स के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की राह दिखाई। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 78 रन में नौ चौके और तीन छक्के जड़े।

इसके बाद डिविलियर्स ने अंतिम तीन ओवरों में चौके छक्के की बारिश कर डाली। आंद्रे रसेल के पारी के आखिरी ओवर में 21रन उड़ाकर बेंगलुरु को 200 के पार भी पहुंचा दिया। डिविलियर्स ने मात्र 34 गेंदों पर नाबाद 76 रन में नौ चौके और तीन छक्के जड़कर कोलकाता नाईट राइडर्स को परेशानी में डाल दिया।

इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।

आरसीबी का प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, रजत पटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

केकेआर का प्लेइंग XI: नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com