जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाजों एनरिच नोर्त्जे व रबाड़ा की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन व रहाणे के शानदार अर्धशतक की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चार हार के बाद आखिरकार सोमवार को जीत हासिल की है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लगातार चौथी हार है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम नम्बर दो पर पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली और बैंगलोर की टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 19 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन बनाये जबकि रहाणे भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए रन 46 गेंदों पर 60 रन बनाये।
इस दौरान उन्होंने पांच चौके व एक छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर ने सात रन का योगदान दिया जबकि पृथ्वी शॉह भी नाकाम रहे और केवल नौ रन बनाकर चलते बने।
A Siraj Special!
First wicket for Siraj as Shaw is bowled for 9.
Live – https://t.co/k9MT7oc7yJ #Dream11IPL pic.twitter.com/spH9oNvDnG
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
इससे पूर्व दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेज गेंदबाजों एनरिच नोर्त्जे की गेंदबाजी के आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से देवदत्त पदिककल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाये जबकि विराट कोहली ने 29 व एबी ने 35 रन का योगदान दिया।
एनरिच नोर्त्जे चार ओवर में 33 रन पर दो विकेट और कैगिसो रबादा ने 30 रन पर दो विकेट जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 18 रन देकर एक विकेट लिया।
Nortje gets two in an over!
Two quick wickets as Padikkal and Morris depart.
Live – https://t.co/k9MT7oc7yJ #Dream11IPL pic.twitter.com/CMRNsWfBNt
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020