Tuesday - 29 October 2024 - 3:51 PM

RBI का बड़ा तोहफा, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, नहीं बढ़ेगी आपकी EMI

जुबिली न्यूज डेस्क 

आरबीआई ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कोई बदलाव  नहीं किया है। यह दर 6.50 प्रतिशत बनी रहेगी. मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) भी 6.75 प्रतिशत बनी रहेगी. अप्रैल में भी इन दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास इसे लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी.

बता दे कि कमेटी के सभी सदस्यों ने एकमत से ये फैसला लिया है.पहले ही समझा जा रहा था कि इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने वाला. एक्सपर्ट ऐसा अनुमान इसलिए लगा रहे थे क्योंकि पिछले कुछ समय के दौरान महंगाई दर कुछ शांत हुई है.

बता दे कि सभी अर्थशास्त्रियों ने इस बार रेपो रेट स्थिर रहने की भविष्यवाणी की थी. ऐसे में होम लोन, ऑटो लोन की किस्तें भर रहे लाखों लोगों के लिए यह राहत की खबर है कि किस्तें फिलहाल बढ़ेंगी नहीं.

ये भी पढ़ें-चंदा कोचर पर चलेगा मुकदमा, ICICI बोर्ड ने दी मंजूरी

क्या हुआ था अप्रैल में

इसी साल अप्रैल में आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. इस दर को लिक्विडिटी एडजस्टमेंट फैसिलिटी (LAF) के तहत 6.50 फीसदी पर ही रखा था. इसी तरह स्टैंडिंग डिपोजिट फैसिलिटी (SDF) को भी न बदलते हुए 6.25 फीसदी रखा था. बात करें मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) की तो वह भी 6.75 फीसदी की दर पर अनचेंज्ड रही थी.

ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी ने सालों से चली आ रही परंपरा को निभाया, भेजा ये खास तोहफा

गौरतलब है कि पिछले एक साल में आरबीआई ने रेपो दरों में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर आपके लोन की ईएमआई पर पड़ता है. बैंक की ब्याज दरें प्रभावित होती है और इसका असर आपके होम लोनस कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई पर पड़ता है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com