जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, एमएसएफ रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 प्रतिशत रहेगा। एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा। वहीं रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 फीसदी पर रहेगा।
यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है। फिलहाल ईएमआई में भी कोई बदलाव नहीं होगा।
आरबीआई के गवर्नर ने मौद्रिक नीति समीक्षा (MPC) के बैठक के नतीजों की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें : फैबीफ्लू की जमाखोरी का दोषी है गौतम गंभीर फाउंडेशन : ड्रग कंट्रोलर
यह भी पढ़ें : भाजपा एमएलसी के बयान से चढ़ा बिहार का सियासी पारा
RBI की मौद्रिक नीति समिति ने COVID-19 के प्रभाव को कम करने की वजह से पॉलिसी रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला किया है। मतलब रेपो रेट और और रिवर्स रेपो रेट की दरों में कोई बदलाव हीं आया है।
आरबीआई गवर्नर ने यह भी बताया कि फिस्कल ईयर 2021 में रियल GDP -7.3 फीसदी रही। वहीं अप्रैल में महंगाई दर 4.3 फीसदी रही जो राहत है।
यह भी पढ़ें : गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने पर हुआ सर्वे तो आये चौकाने वाले आंकड़े
गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये भी कहा कि अच्छे मॉनसून से इकॉनमी का रिवाइवल संभव है। RBI की कमिटी ने फैसला किया है कि जब तक कोरोना का खत्म नहीं होता है तब तक मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बना रहेगा।
दास ने कहा, ‘आरबीआई 17 जून को 40 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। दूसरी तिमाही में 1.20 लाख करोड़ रुपये की प्रतिभूति खरीदी जाएंगी। रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा हमारा अनुमान है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डालर से ऊपर निकल गया है।
यह भी पढ़ें : CBSC: केंद्र को 12वीं की मूल्यांकन नीति तय करने के लिए मिला दो हफ्ते का समय
यह भी पढ़ें : महिलाओं को बराबरी देने में फिर पिछड़ा यूरोप का यह अमीर देश