जुबिली पोस्ट डेस्क
जब से नोटबंदी हुई है तब से रह रह के ये आशंका बनी रहती है कि कही ये दोबारा न हो जाए । कई बार तो ये भी अफवाह उडी कि दो हजार का नोट बंद किया जा सकता है ।
ऐसी अफवाहों का रिजर्व बैंक ने खंडन भी किया । लेकिन अब एक आधिकारिक सूचना ऐसी आई है जिसके बाद आपको सावधान हो जाना चाहिए ।
रिजर्व बैंक ने एक आर टी आई के जवाब में कहा है कि फिलहाल 2000 के नोतो की छपाई बंद चल रही है । अंग्रेजी अखबार द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में आरबीआई ने 2000 का एक भी नोट नहीं छापा है ।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने RTI का जवाब देते हुए कहा कि 2016-17 वित्त वर्ष के दौरान 2,000 रुपये के 3,542.991 मिलियन नोट छापे गए थे। अगले साल यह 111.507 मिलियन नोट छापे गए. 2018-19 में और कम होकर 46.690 मिलियन नोट छापे गए ।
रिजर्व बैंक के आँकड़े भी बता रहे हैं कि 2000 के नोटों का चलन कब हुआ है । मार्च 2018 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 3,363 मिलियन नोट चलन में थे और 2019 में ये घट कर 3,291 मिलियन रह गए हैं ।
यानि लोग बाग भी अब 2000 के नोटों पर अपना भरोसा कायम नहीं रख पा रहे ।
दरसल नोटबंदी के बाद जब 2000 के नोटों का चलन शुरू हुआ तो भी यह कहा जा रहा था कि इनकी वजह से काले धन को इकट्ठा करने वालों की चांदी होगी । साथ ही तस्करों ने भी इसका खूब लाभ उठाया ।
यह भी पढ़ें : केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- कश्मीर में हिरासत से जुड़े आंकड़े कराएं मुहैया
कुल मिल कर 2000 के नोटों ने नोटबंदी के उद्देश्य कि हवा निकालने में अपनी खूब भूमिका निभाई ।
बाजार के जानकार मान रहे हैं कि सरकार फिर से नोटबंदी तो नहीं करेगी , लेकिन धीरे धीरे इन नोटों को प्रचालन से बाहर जरूर कर देगी ।
यह भी पढ़ें : भूखों के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पिछड़ा भारत