जुबिली न्यूज डेस्क
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल मोदी सरकार ने तीन और साल के लिए बढ़ा दिया है।
गर्वनर दास अब दिसंबर 2024 तक आरबीआई के गवर्नर रहेंगे। मोदी सरकार ने शक्तिकांत दास को साल 2018 में 11 दिसंबर को आरबीआई का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया था।
उस समय वो तीन साल के लिए नियुक्त किए गए थे। शक्तिकांत दास की तीन और साल की कार्यावधि बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली अपॉइंटमेंट कमिटी ऑफ कैबिनेट ने लिया है।
यह भी पढ़ें : बिहार : सुबह टहलने निकली महिलाओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, 4 की मौत
यह भी पढ़ें : अब गाजीपुर से हटे बैरिकेड्स, आंदोलन को लेकर टिकैत ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : क्रूज ड्र्रग्स केस : नवाब मलिक ने बताया ‘दाढ़ीवाले’ शख्स का नाम
यह भी पढ़ें : ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंचीं प्रियंका, कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल
शक्तिकांत दास 2015 से 2017 तक आर्थिक मामलों के सचिव रहे थे और 2017 में ही इस पद से रिटायर हुए थे।
नवंबर 2016 में की गई नोटबंदी की योजना तैयार करने वाली टीम में उनकी भूमिका अहम बताई जाती है।
शक्तिकांत दास ने 2018 दिसंबर में उर्जित पटेल की जगह ली थी।
उर्जित पटेल ने गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था। तब पटेल के कार्यकाल में नौ महीने शेष थे। पटेल ने इस्तीफे के पीछे निजी वजह बताई थी।