Saturday - 2 November 2024 - 11:38 AM

तीन और महीने के लिए टली EMI, 4.4% से 4 फीसदी किया गया रेपो रेट

न्‍यूज डेस्‍क

कोरोना संकट के समय एक बार फिर होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन कर्ज की ईएमआई चुका रहे लोगों के लिए आरबीआई ने राहत दी है। अब जून, जुलाई और अगस्त की अपनी EMI चाहें तो होल्ड कर सकते हैं।

आरबीआई ने शुक्रवार को रेपो रेट में 40 बेसिस पॉइंट कटौती का ऐलान किया। अब रेपो रेट को 4.40 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है। हालांकि, रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ने से मोरोटॉरियम और दूसरी राहते तीन महीने तक और बढ़ाई जा रही हैं। अब ईएमआई देने पर राहत 1 जून से 31 अगस्त तक के लिए बढ़ाई जा रही है।

ये भी पढ़े:ब्राजील में मौतों को रोकना हुआ मुश्किल, राष्‍ट्रपति कर रहे लॉकडाउन का विरोध

ये भी पढ़े: सरकार को घेरने के लिए विपक्ष एकजुट

दरअसल आरबीआई को यह निर्णय इसलिए करना पड़ा कि लॉकडाउन के जारी रहने से लोगों की आय का फ्लो ​फिर से सुचारू नहीं हो पाया है। लोग ईएमआई मॉरेटोरियम की मौजूदा 31 मई तक की अवधि के खत्म होने के बाद मौजूदा परिस्थिति में अपना कर्ज चुकाने में सक्षम नहीं होंगे। इसलिए मॉरेटोरियम को और तीन माह तक बढ़ाना पड़ा। यह कर्ज लेने वालों और बैंकों दोनों के लिए इस मुश्किल वक्त में मददगार रहेगा।

ये भी पढ़े: गोरखनाथ मंदिर की 200 दुकानों पर क्‍यों चला बुल्डोजर

ये भी पढ़े: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1,18,447 पर

भारतीय रिजर्व बैंक ने 27 मार्च को बैंकों व वित्तीय संस्थानों को 1 मार्च 2020 तक बकाया सभी टर्म लोन्स लेने वालों को EMI के भुगतान पर 3 माह का मोरेटोरियम उपलब्ध कराने को कहा था। इस विकल्प में ग्राहक मार्च, अप्रैल और मई माह की अपनी EMI चाहें तो होल्ड कर सकते हैं। हालांकि EMI स्थगन के इन तीन महीनों की अवधि के दौरान ब्याज लगता रहेगा, जो बाद में एक्स्ट्रा EMI के तौर पर देना होगा। जो ग्राहक अपनी EMI होल्ड नहीं करना चाहते, उन्हें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। उनकी EMI वैसे ही कटती रहेगी, जैसे कट रही थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com