Tuesday - 26 November 2024 - 11:55 AM

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास अपोलो अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

जुबिली न्यूज डेस्क

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य समस्या के चलते RBI Governor को सोमवार की रात अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. हालांकि, अस्पताल की ओर से स्टेटमेंट जारी कर ये कहा गया है कि कोई इमरजेंसी जैसे हालात नहीं है और न ही कोई चिंता की बात है.

 अस्पताल ने बताई भर्ती होने की वजह

आरबीआई ऑफिशियल की ओर से भी गवर्नर शक्तिकांत दास के अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में जानकारी शेयर की गई है और कहा गया है कि सब ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है. इस संबंध में ज्यादा जानकारी बाद में शेयर की जाएगी. अपोलो अस्पताल की ओर से जो मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया, उसमें बताया गया है कि कि शक्तिकांत दास को एसिडिटी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था. इसके साथ ही कहा गया है कि उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी.

10 दिसंबर को समाप्त हो रहा कार्यकाल 

67 वर्षीय शक्तिकांत दास ने 6 साल पहले आरबीआई गवर्नर की जिम्मेदारी संभाली थी, उर्जित पटेल के अचानक से इस्तीफा देने के बाद उन्हें ये पद सौंपा गया था. इनके कार्यकाल में कई बड़ी विपत्तियां आईं, जिनमें कोरोना महामारी से लेकर चरम पर पहुंची महंगाई तक शामिल है. लेकिन, शक्तिकांत दास के नेतृत्व में इन्हें बेहद सूझबूझ के साथ नियंत्रित किया गया. बता दें कि शक्तिकांत दास का कार्यकाल अगले महीने की 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com