जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में दो विकेट चटकाये जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने जोरदार गेंदबाजी करते हुए एक और विकेट अपने नाम कर लिया है।
इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट क्रिकेट में एक नया प्रतिमान स्थापित किया है। इसी मैच में अश्विन ने न्यूजीलैंड रिचर्ड हेडली और श्रीलंका के रंगना हेराथ को भी पछाड़ा है। रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 435 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है।
अश्विन ने 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है लेकिन आर अश्विन अभी भी पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले से पीछे हैं।
कुंबले ने अपने करियर में 619 विकेट चटकाये थे जबकि श्रीलंकाई पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 800 विकेट चटकाये हैं और वो इस समय टॉप पर है।
https://twitter.com/mipaltan/status/1500400468199350274?s=20&t=gyAGqCkiqR8CejJcTtz_-w
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन- 640 विकेट
4. अनिल कुंबले- 619 विकेट
5. ग्लेन मैक्ग्राथ- 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड- 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श- 519 विकेट
8. डेल स्टेन- 439 विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन- 435 विकेट
10. कपिल देव- 434 विकेट
11. रंगना हेराथ- 433 विकेट
12. रिचर्ड हेडली- 431 विकेट
अश्विन के सामने अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोडऩे का लक्ष्य है। स्टेन ने अब तक 439 विकेट चटकाये हैं। वही मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन आलराउंडर और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (41 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी में 174 रन पर समेट कर फॉलोआन खेलने के लिए मजबूर कर दिया।
श्रीलंका ने चार विकेट 108 रन से आगे खेलना शुरू किया और शेष छह विकेट 66 रन गिर गए। जडेजा ने आज चार विकेट लेकर अपने पांच विकेट पूरे किये।जबकि एक-एक विकेट जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के हिस्से में गया।