लखनऊ। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव, ज्योति बाजपेयी के सबसे पुराने वफादारों में से एक और कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कई अंतरराष्ट्रीय मैचों का संचालन करने वाले रवि शुक्ला ने मंगलवार को कानपुर में अपने ग्वालटोली स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
कानपुर में जेके के कर्मचारियों में से एक, शुक्ला 64-65 वर्ष के थे और उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। शुक्ला का यूपीसीए से जुड़ाव 1980 से है और वह पिछले तीन महीने से बिस्तर पर थे क्योंकि वह पीलिया से पीड़ित थे।
शुक्ला को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के संचालन में उनकी कड़ी मेहनत और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।