न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर CAA -NRC को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारतीयता को लेकर मोदी को चुनौती दी।
पार्टी बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल देश सबसे बड़ा मुद्दा है इसलिए राजनीतिक दल बनाना अभी प्राथमिकता नहीं है। भीम आर्मी प्रमुख ने कहा कि मुल्क में जो भी गलत हो रहा है उसके लिए हम आवाज उठा रहे हैं।
ये भी पढ़े: इस दिन सूली पर चढ़ेंगे निर्भया के गुनहगार
लेकिन हम आपको ये साफ जरूर कर देना चाहते है कि #RavanisBack यानि कि अब भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद दोबारा जंग के मैदान में लौट चुके है।
आज़ाद ने राहत इंदौरी का एक शेर पढ़ा, ‘लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है, जो आज साहिबे मसनद हैं कल नहीं होंगे, किराएदार हैं जाती मकान थोड़ी है, सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।’
ये भी पढ़े: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट: भूमि अधिग्रहण पर किसानों में रोष, सुप्रीम कोर्ट में 20 मार्च को सुनवाई
अपनी हिरासत के बारे में बताते हुए आजाद ने कहा, ‘मैं जामा मस्जिद 20 तारीख को सीएए और एनपीआर के खिलाफ आवाज़ उठाने गया था।’ उन्होंने कहा, ‘यह सरकार एनआरसी लागू करके धार्मिक बंटवारा करना चाह रही है।
हम नहीं चाहते मुल्क में दंगा हो और देश बदनाम हो। प्रधानमंत्री कहते थे कि लोगों को कपड़ों से पहचाना जा सकता है। मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। सभी की जिम्मेदारी है कि वो संविधान की सुरक्षा करें।’
आजाद ने कहा पिछले कुछ सालों में सरकार ने संविधान को ताक पर रख कर कानून बनाए हैं। कुछ कह रहे हैं कि मैंने भड़काऊ भाषण दिए हैं। जबकि मैंने संविधान की किताब से अपना भाषण दिया था। मैं चाहता हूं कि हर कोई जाने की वो भाषण क्या था। इसके बाद आज़ाद ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी।’
आजाद की बात करने कि इस शैली से ये साफ पता चल रहा था कि रावण इज बैक हो रहा है। हालांकि रावण अभी कुछ बंदिशों में है लेकिन इसके हटने के बाद पूरी उम्मीद है वो दोबारा वापिसी करेगा।
ये भी पढ़े: उंगली पकड़कर किताबें लेने गई थी बेटी, लेकिन लाश लेकर लौटा पिता