न्यूज डेस्क
कलर्स पर प्रसारित हो रहा धारावाहिक ‘बिग बॉस 13’ किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में छाया रहता है। कभी घर में चल रही उठापटक को लेकर तो कभी कंटेस्टेंट के बीच प्यार को लेकर। हाल ही में बिग बॉस एक अलग वजह से सुर्ख़ियों में हैं।
दरअसल एक दूसरे के दुश्मन कहे जाने वाले कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच एक अलग ही कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। अभी तक सिद्धार्थ को बुरा भला कहने वाली रश्मि ने अब उनको ‘अच्छा आदमी’ बताया है। उनकी ये बात सुनकर सभी घरवाले भौंचक्के रह गए।
https://www.instagram.com/p/B7F848pAl8s/?utm_source=ig_web_copy_link
उनकी इस बात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जोकि गुरूवार रात यानी नौ जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा। इस कॉमेडी नाइट्स में घरवाले एक से बढ़कर एक जोक्स मारते हुए दिखाई देंगे। इस वीडियो में आरती सिंह और रश्मि देसाई की स्टैंडअप कॉमेडी की एक झलक दिखाई गई है।
इसके अलावा एक तरफ आरती खुद को इंडिपेंडेट बताते हुए अपने आप पर ही जोक्स मार रही हैं, जबकि दूसरी तरफ रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला का मजाक उड़ा रही हैं। रश्मि देसाई कहती दिख रही हैं कि ‘सिद्धार्थ शुक्ला, तुम बहुत अच्छे आदमी हो….. जोक खत्म’। रश्मी की ये बात सुनकर सभी पहले तो हैरान होते हैं, फिर ठहाके मारकर हंसने लग जाते हैं।
इसके बाद रश्मि की ये बात सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि को झुक कर थैंक्यू कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दर्शकों के मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट। इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और मधुरिमा तुली की शरारतें खूब पसंद की जा रही हैं। ये दोनों एक-दूसरे से फ्लर्ट करते हुए दिख रहे हैं।