जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में पोस्टर वार एक बार फिर देखने को मिल रहा है। हालांकि बिहार में इस तरह की स्थिति अक्सर देखने को मिलती रहती है। ये कोई नई बात नहीं है लेकिन लालू परिवार में पोस्टर वार को लेकर अब तमाम तरह के कयास लगने लगे हैं।
कहा जा रहा है कि लालू के लाल तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच एक बार फिर अनबन वाली स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल रविवार को एक पोस्टर सड़कों पर लगा है।
इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप के अलावा छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव की फोटो लगी है लेकिन पोस्टर में तेजस्वी यादव गायब है।
यह भी पढ़ें : CBI ने जज उत्तम आनंद की मौत का सीन रीक्रियेट किया
यह भी पढ़ें : अब भगवान कृष्ण की शरण में जाना चाहती हैं यह दबंग IPS
बता दें कि ये पोस्टर छात्र संगठन की एकदिवसीय बैठक के अवसर पर पटना की सड़कों पर लगाया गया है। ये पोस्टर सड़कों के साथ-साथ आरजेडी पार्टी दफ्तर पर चस्पा किया गया है।
इसके लालू के लाल तेजस्वी यादव का न होना कई तरह कयासों को जन्म देता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं यह पहला मौका है जब तेजस्वी यादव को किसी पोस्टर में स्थान नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़े : Olympics : नीरज ने रचा इतिहास, देश को पहली बार एथलेटिक्स में मेडल
यह भी पढ़ें : टीजीटी में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते पकड़ी गई छात्रा
वहीं अगर थोड़े पीछे जाये तो पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर लगाये गए पोस्टरों से तेज प्रताप यादव की तस्वीर गायब थी। इसको लेकर तेज प्रताप ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अब तेजस्वी यादव की पोस्टर में तस्वीर न होने पर राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है।