जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में लूट की खबर है। दरअसल यहां पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने एक्सिस बैंक के एटीएम के कैश को लूटकर फरार हो गए है जबकि गार्ड के विरोध करने पर उसको गोली मारकर ढेर कर दिया है।
आनन-फानन में उसको अस्पताल लाया गया जहां पर वो जिदंगी जंग हार गया है और उसकी मौत हो गई। इस पूरी घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। इस पूरी वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स पूरे इलाके को बंद कर रही है ताकि जल्द से जल्द बादशाहों को पकड़ा जाये। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि बदमाश कैश बॉक्स लेकर भाग पाए हैं या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक बदमाश कैश के बॉक्स को बाइक से ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. वो एक हाथ से तमंचा भी लहरा रहा है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मीडिया को जानकारी दी है कि कैश वैन कर्मचारी बॉक्स को बैंक से लाकर वैन में लाकर रख रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार 4 लोग वैन के पास पहुंचे। उन चारों ने हेलमेट लगा रखा था।
बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के जब बदमाश कैश बॉक्स लेकर जाने लगे तो एक आदमी ने उन्हें रोकने के लिए आगे अए लेकिन बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी।
इसके बाद इन बादमाशों ने पांच मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी। गोली वैन की गार्ड जय सिंह को लग गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दो अन्य लोग- अखिलेश और रजनीश मौर्या भी घायल हुए है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो करीब 20 लाख की लूट की गई है। पुलिस की कोशिश है कि बादमाशों को जल्द से जल्द पकड़ा जाये और पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है लेकिन अभी बादमाश पुलिस की पहुंच से दूर है।
More than an hour ago, motorbike borne 4 armed men in mask, #looted ₹ 22 lakh cash from cash van. They shot four men including guard & cashier who were escorting the cash to Axis Bank ATM in the Beltar area under Katra police limits in #Mirzapur. Guard dead. #UttarPradesh pic.twitter.com/jBOFh1Qb3E
— Arvind Chauhan (@Arv_Ind_Chauhan) September 12, 2023