जुबिली स्पेशल डेस्क
जोधपुर। राजस्थान में हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा ज्यादा देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं रेप की घटनाओं में तेजी बढ़ौतरी देखने को मिल रही है।
उधर राजस्थान से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का केस दर्ज कराने वाली पीडि़ता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। बता दें कि महेश जोशी के पुत्र रोहित जोशी पर जयपुर की एक युवती ने दिल्ली में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
इसी मामले को लेकर राजस्थान से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अपनी आवाज बुलंद की है और एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली के सदर बाजार थाने में दर्ज जीरो एफआईआर की जांच की जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन को लेकर मेरे डीजीपी से गंभीर सवाल हैं।
इस दौरान उन्होंने पूछा है कि एफआईआर दर्ज करने से इनकार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं की गई? बता दें कि जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक है दिव्या मदेरणा।
उधर जब से बेटे पर रेप का केस दर्ज हुआ है तब से जलदाय मंत्री महेश जोशी पर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी तक महेश जोशी के इस्तीफा देने को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के ट्वीट से सरकार और मंत्री दोनो ंपर दबाव बनता नजर आ रहा है। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक होगी और माना जा रहा है कि इस मामले पर चर्चा हो सकती है।
जयपुर की पीड़िता ने दिल्ली में रोहित पर रेप का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मंत्री के बेटे रोहित जोशी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कई बार रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया गया। पीड़िता ने मारपीट कर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। गौरतलब है कि इससे पहले विधायक जौहरीलाल के बेटे पर भी रेप का आरोप लग चुका है।