जुबिली न्यूज डेस्क
इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने थाने में तलब किया है, लेकिन उन्होंने अब तक पेशी नहीं दी है। खार पुलिस ने उन्हें पहले समन भेजा था, लेकिन वह पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे, जिसके बाद उन्हें दूसरा समन भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, रणवीर इलाहाबादिया पुलिस स्टेशन आने से घबराए हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से एक विशेष अपील की है। उनका कहना है कि उनका बयान थाने में बुलाकर न लिया जाए, लेकिन पुलिस ने उनकी सिफारिश को खारिज करते हुए उनसे थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है।
इस बीच, समय रैना और सिद्धार्थ तेवतिया जैसे अन्य लोग भी इस विवाद में शामिल हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरी बार समन भेजा है, जबकि सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है।
ये भी पढ़ें-वैलेंटाइन डे स्पेशल: “जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे शरीर का कोना-कोना”
अपूर्वा मुखीजा ने पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है, और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले में संबंधित आरोपियों को समन भेजा है। गुवाहाटी पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है और संबंधित लोगों को तलब किया गया है।