जुबिली स्पेशल डेस्क
तेज गेंदबाज शिवम मावी के शानदार गेंदबाजी के बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी के मुकाबले में 210 रन पर रोक दिया है। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने बगैर किसी नुकसान के आठ रन बना लिए है। इस तरह से यूपी के पास बढ़त बनाने का सुनहरा मौका है।
यूपी की तरफ से शिवम मावी ने चार विकेट चटकाये जबकि शिमव शर्मा और सौरभ ने क्रमश: दो-दो सफलता हासिल की। उनके अलावा नीतिश राणा ने एक विकेट चटकाये।
महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूपी के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को उस वक्त सही साबित कर दिया जब पंजाब ने दो विकेट सिर्फ दस रन पर खो दिया। अनमोलप्रीत सिंह(38)और पुखराज मान (61 ) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर टीम को टीम के स्कोर को 66 रन तक पहुंचाया लेकिन यूपी के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया और 126 रन पर आधी टीम को पावेलियन भेजकर पंजाब पर शिकंजा कस दिया। सनवीर सिंह ने अर्धशतक लगाकर टीम के स्कोर को किसी तरह से 200 तक पहुंचा दिया। इस तरह से पंजाब की पहली पारी 210 रन के स्कोर पर समाप्त हो गई।
यूपी प्लेइंग इलेवन
माधव कौशिक, आर्यन जुयाल (कप्तान ), प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, नीतीश राणा, सिद्धार्थ यादव, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विजय कुमार, शिवम मावी
बता दे कि घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी शुरू हो गई है और यूपी ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं लेकिन उसे सिर्फ दो अंक से संतोष करना पड़ा है।
दोनों ही मुकाबले उसने अपने घरेलू मैदान पर खेले हैं। इन दोनों को मैचों की बात करें तो जीत तो छोड़िए उसे ड्रॉ कराने में भी उसे छीके आ गई।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि यूपी की गाड़ी रणजी में आगे कैसे बढ़ेंगी। दरअसल यूपी की सबसे बड़ी समस्या पहली पारी में बढ़त हासिल न कर पाना।
इतना ही नहीं विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने में यूपी के गेंदबाज पूरी तरह से नाकाम रहे हैं जबकि टॉप ऑर्डर अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है।