- सुदीप की जोड़ी ने बंगाल को संभाला, विपराज का चला जादू
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ सुदीप चटर्जी (116) और सुदीप कुमार घरामी (90) के बीच 198 रनों शानदार साझेदारी के बल पर पश्चिम बंगाल ने मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले के दूसरे दिन के पहले सेशन में 311 रन के स्कोर पर सिमट गई।
यूपी के स्पिनर विपराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ सुदीप घरामी का महत्वपूर्ण विकेट निकाल कर एक बड़ी साझीदारी का तोड़ा बल्कि बाद में तीन अहम विकेट लेकर पश्चिम बंगाल को बड़े स्कोर से भी रोक दिया। इससे पूर्व पश्चिम बंगाल ने कप्तान अनुस्तुप मजुमदार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
उनके ये फैसला तब सही साबित हुआ जब अभिमन्यु ईश्वरन अभिमन्यु ईश्वरन (05) पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद सुदीप चटर्जी (116) और सुदीप कुमार घरामी (90) ने दूसरे विकेट के लिए 198 रन की साझेदारी कर यूपी के गेंदबाजों की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी थी लेकिन विपराज ने अपनी घूमती हुई गेंद के सहारे पश्चिम बंगाल के बल्लेबाजों को शाम तक काबू कर लिया।
प्रथम सत्र में अभिमन्यु ईश्वरन (5) का विकेट गिर जाने के बाद चटर्जी और घारामी दूसरे सत्र में यूपी के गेंदबाजों को अच्छा-खासा परेशान करके रख दिया। तीसरे सत्र लग रहा था पश्चिम बंगाल दूसरे दिन ही बड़ा स्कोर बना डालेंगा लेकिन इसके बाद निगम और सौरभ कुमार ने पश्चिम बंगाल के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
विपराज ने 59 रन देकर चार सफलता हासिल की जबकि सौरभ को एक विकेट मिला। पश्चिम बंगाल की तरफ से घारामी ने 161 गेंदों पर एक छक्का और 11 चौकों के साथ 90 रन की अहम पारी चोली जबकि सुदीप चटर्जी 116 रन की पारी खेलकर बंगाल को बड़ी राहत दी।
प्लेइंग इलेवन : यूपी : कप्तान आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्शदीप नाथ, नीतीश राणा, सिद्धार्थ यादव, सौरभ कुमार, विपराज निगम, यश दयाल, अंकित राजपूत, आकिब खान। आदित्य शर्मा (12वें खिलाड़ी)।
बंगाल : अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप कुमार घारामी, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ और मुकेश कुमार। (12वें खिलाड़ी अमरीर गनी)।